*✍️CM भूपेश बघेल कल करेंगे किसानों के लिए मुआवजा राशि का वितरण….किसानों के खातों मे डाली जाएगी इतने करोड़ की रकम…*

रायपुर, । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल 22 जुलाई को सुबह 11.30 बजे अपने रायपुर स्थित निवास कार्यालय में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में जांजगीर-चांपा जिले के चंद्रपुर में कलमा बैराज के प्रभावित 300 किसानों को भू-अर्जन की 22 करोड़ 78 लाख 90 हजार रुपए की मुआवजा राशि का वितरण करेंगे।गौरतलब है कि महानदी पर 182 करोड़ 2 लाख 86 हजार रु की लागत से कलमा बैराज का निर्माण कराया गया है। बैराज के निर्माण से 13 गावों के लगभग 654 किसान प्रभावित हुए हैं, जिन्हें भू-अर्जन मुआवजा के रूप में लगभग 174 करोड़ रु की राशि मिलेगी। लगभग 300 किसानों के मुआवजा निर्धारण में विभिन्न कारणों से विलंब हो रहा था, जिसे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मार्गदर्शन में जांजगीर-चांपा जिला प्रशासन द्वारा यथाशीघ्र कार्रवाई कर पात्र सभी प्रभावितों के मुआवजा प्रकरणों का निराकरण किया गया, जिन्हें 22 जुलाई को 22 करोड़ 78 लाख 90 हजार रूपए की मुआवजा राशि दी जाएगी।



