रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)
*✍️BJP विधायक पर रेप का आरोप.पार्टी की ही महिला नेता ने दर्ज कराया मुकदमा…*

हरिद्वार हरिद्वार की ज्वालापुर विधानसभा सीट से विधायक सुरेश राठौर के खिलाफ पूर्व भाजपा नेत्री ने दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।ज्वालापुर विधायक सुरेश राठौर के खिलाफ दुष्कर्म की गंभीर धाराओं में बहादराबाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। इस मुकदमे के पीछे की कहानी बड़ी लंबी है। जो कि पुलिस की विवेचना के बाद ही साफ हो पाएगी। लेकिन एक बात तो तय है कि इस प्रकरण के बाद से विधायक सुरेश राठौर की प्रतिष्ठा सवालों के घेरे में आ गई है।