अन्य खबर

✍️ लगभग 52 लाख के गबन के मामले में,कोतवाली पुलिस ने आरोपी अतुल विश्वास को किया गिरफ्तार

 
( RGH NEWS )एक कंसलटेंसी कंपनी के कर्मचारी की ओर से लगभग 52 लाख के गबन का मामला सामने आया है। जिसमें कोतवाली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी अतुल विश्वास को पकड़ा है।
इस संबंध में एडिशनल एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि रायपुर के एक व्यवसाई दिलीप अग्रवाल की कंसल्टेंसी कंपनी है।इस कंपनी के जरिए विभिन्न एजेंसियों का टैक्स संकलित किया जाता है,और इस टैक्स को शासकीय पोर्टल में टैक्स के रूप में जमा किया जाता है। जिसकी शाखा रायगढ़ के ढिमरापुर रोड में कृष्णा कांप्लेक्स में स्थित है। इस कंपनी के जरिए विभिन्न संस्थान अपना टैक्स गवर्नमेंट के पोर्टल में भेजते थे। जिनके पास नेट बैंकिंग की सुविधा नहीं है वह लोग इस कंपनी को कैश पेमेंट करते थे, और कंपनी की ओर से गवर्नमेंट के विभिन्न पोर्टल में ऑनलाइन टैक्स पेमेंट करने का काम किया जाता था। रायगढ़ के कृष्णा कांप्लेक्स स्थित ऑफिस में पदस्थ कर्मचारी अतुल विश्वाल की ओर से सन 2017 से रायगढ़ में रहते हुए कार्य किया जा रहा है। लेकिन जब दिलीप अग्रवाल को इस बात की जानकारी मिली की अतुल विश्वाल की ओर से लगभग 53 लाख जिसे गवर्नमेंट के पोर्टल में जमा किया जाना था, उसे जमा ना कर गबन कर लिया गया है। इस बात की शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज कराई गई थी। जिस पर आरोपी अतुल विश्वाल पर धारा 408 467 468 एवं 471 के तहत मामला दर्ज किया गया था। कोतवाली पुलिस ने आरोपी अतुल विश्वाल को गिरफ्तार कर लिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button