Advertisement Carousel
Advertisement Carousel
रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

*✍️होली की चाक चौबंद व्यवस्था के बीच अवैध शराब संग्रहण करते आरोपियों से भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त, थाना कोतरारोड़ , पूंजीपथरा एवं तमनार क्षेत्र में हुई कार्यवाही✍️*

 
RGH NEWS प्रशांत तिवारी होली त्यौहार के मद्देनजर जिले की पुलिस अवैध शराब एवं खुलें में शराब पीने वालों पर कार्यवाही के लिए पूरी तरह मुस्तैद होकर व्यवस्था बनाए हुए हैं । इसी बीच होली में अवैध रूप से शराब बेचने के लिए संग्रहण करते हुए अपने आरोपियों को थाना कोतरारोड़, पूंजीपथरा एवं थाना तमनार पुलिस द्वारा पकड़ा गया है ।
(1) कोतरारोड़ पुलिस द्वारा आरोपी विपिन सिंह पिता ओमकार सिंह उम्र 36 वर्ष सा0 जौनपुर उत्तर प्रदेश हा0मु0 इंडियन पेट्रोल पंप के पास, गोरखा थाना कोतरारोड को आजाद चौक किरोडीमलनगर के पास *44 पाव देशी शराब* थैला में लेकर ऑटो का इंतजार करते हुए पकड़े ।
(2) पूंजीपथरा पुलिस द्वारा शराब परिवहन की सूचना पर जिंदल फेब्रीकेशन के सामने नाकेबंदी किया गया था। उसी दौरान एक बिना नम्ब र T.V.S.स्कुटी में दो व्यजक्ति पुलिस की नाकेबंदी देखकर स्कुनटी छोड़कर भागे । पुलिस पार्टी पीछा किये किन्तुे दोनों आरोपीगण भाग गये । स्कुकटी के पैरदान में *150 पाउच महुआ शराब* (प्रत्येक में 180ML वाली कुल कच्ची शराब 27000ML कीमती 2700 रुपये) जप्त किया गया है ।
(3) तमनार पुलिस द्वारा बरभांठा चौक के पास आरोपी दीपक कुमार साहू पिता सेवक राम साहू उम्र 25 वर्ष साकिन बरभांठा चौक तमनार को थैले में रखे *06 पाव jammu special wiskey तथा 25 पाव देशी मदिरा प्लेन* के साथ पकड़ा गया है । आरोपियों के विरूद्ध धारा 34 (2), 59 (क) आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गई है ।
(4) तमनार पुलिस द्वारा दिनांक 08.03.2020 को ग्राम तिलाईपाली में खुड़खुड़िया नामक जुआ खेल रहे आरोपीगण 1. सपरूद्दीन खान पिता समसुद्दीन खान उम्र 29 वर्ष साकिन झारियापाली थाना घरघोडा 2. रमजान खान पिता राज खान उम्र 27 वर्ष 3. शारूख खान पिता शहबाज खान उम्र 23 वर्ष दोनों ग्राम घरजिया बथान थाना पत्थलगांव जिला जशपुर हा0मु0 तिलाईपाली थाना तमनार को घेराबंदी कर पकडे । आरोपियों के पास से 1. गैस बत्ती 02 नग 2. एक खुडखुडिया पट्टी 01 नग 3. 06 नग गोटी छापवाली एवं *जुमला नगदी रकम 4950 रूपये* जप्त किया गया है । आरोपियों के विरूद्ध थाना तमनार में धारा 4(क) जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button