*✍️स्वैच्छिक रक्तदान में पुलिस अधीक्षक व जवानों ने बढ चढकर लिया हिस्सा ,रक्तदान शिविर से करीब 65 युनिट ब्लड भेजा गया मेकाहरा✍️*
( RGH NEWS )सामुदायिक पुलिसिंग के जरिये स्वैच्छिक रक्तदान को बढाये जाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देशन पर आज दिनांक 22.11.2019 को आयुर्वेदिक अस्पताल, रायगढ़ में जिला पुलिस द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में रक्तदाताओं से एकत्र किये गये रक्त को जिला अस्पताल में जरूरतमंदों दिया जावेगा ।
इस स्वैच्छिक रक्तदान शिविर के आयोजन के लिये पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा मेडिकल कॉलेज के अधिष्ठाता (Dean), प्रभारी आयुर्वेदिक अस्पताल, रायगढ़ एवं प्रभारी बल्ड बैंक रायगढ़ को सहयोग के लिये आग्रह किया गया जिस पर वे सहर्ष तैयार होकर शिविर के लिये चिकित्सक एवं अन्य आवश्यक सामाग्रियों की व्यवस्था कर सहयोग प्रदान किया गया । अति. पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक वर्मा द्वारा सभी अधिकारियों एवं रक्षित केन्द्र, थाना/चौकी के जवानों को स्वैच्छिक रक्तदान के लिये बताया गया था जिस पर आज शहर एवं देहात थानों के अधिकारी व कर्मचारी रक्तदान के लिये पहुंचे । रक्तदाताओं में पुलिस अधीक्षक श्री सिंह, सीईओ रायगढ़ ऋचा प्रकाश चौधरी, एडिशनल एसपी श्री वर्मा, एसडीओपी सारंगढ़ श्री जितेन्द्र खूंटे, निरीक्षक अमित शुक्ला एवं थाना, चौकी एवं रक्षित केन्द्र के जवानों द्वारा रक्तदान किया गया । रक्तदान के लिये शहर में अग्रणी रहने वाली ॐ साईं ब्लड ग्रुप जिसमें पुलिस के जवान एवं शहर के नौजवान जुडे हैं, उनका भी शिविर में भरपूर योगदान मिला । स्वैच्छिक रक्तदान शिविर द्वारा करीब 65 युनिट ब्लड एकत्र किया गया है जिसे मेकाहरा पहुंचाया गया है ।