*✍️स्कूली बच्चों के जीवन से हो रहा है। खिलवाड़,ऑटो का अगला चक्का निकल कर फेंका गया बाहर✍️*
(RGH NEWS ) प्रशांत तिवारी रायगढ़। लगभग 10 बजे।. स्कूली बच्चे स्कूल से घर वापस जाते समय, केलो नदी पुल पर ऑटो का अगला चक्का निकल के फेंका गया, जिससे सभी बच्चे बाल-बाल बचे। यह घटना लगभग 1:00 बजे की है रोज की तरह स्कूली बच्चे पढ़कर जब घर वापस जा रहे थे तभी केलो नदी पुल के ऊपर में ऑटो का अगला चक्का निकल कर फेंका गया जिससे अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया था। घटना के समय लोगों ने सभी बच्चों को ऑटो से बाहर निकाला और ऑटो को खींचकर किनारे किया। घटना को देखते हुए कई सवाल मन में आते हैं जैसे स्कूल प्रबंधन जिला प्रशासन पुलिस बच्चों के माता-पिता ऑटो चालक पर कितने बच्चे बैठे हैं ऑटो चालक कैसा गाड़ी चलाता है इस पर किसी की नजर नहीं पड़ती या फिर सभी आंख मूंदे बैठे हैं कुछ दिन पूर्व ही जिले में यातायात सुरक्षा सप्ताह मनाया गया उसके बावजूद ऐसी घटना देखकर तो यही लगता है कि हम अपने बच्चे के जीवन से खिलवाड़ कर रहे हैं या तो भगवान का शुक्र है कि आज किसी बच्चे को कुछ नहीं हुआ।