*✍️ससुर ने बहू के साथ किया रेप, बेटे को जान से मारने की धमकी, थाने में शिकायत दर्ज✍️*
एएसपी ने तत्काल आरोपी को गिरफ्तार करने दिए निर्देश
( RGH NEWS ) कांकेर जिले में ससुर ने अपने ही बहू के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया है. बहू ने मामले की शिकायत एडीशनल एसपी से की है. एएसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए है.
बहू के मुताबिक दो साल पहले उसका गांव के ही युवक से लव मैरिज हुआ था. उसका आरोप है कि शादी के एक सप्ताह बाद से ही ससुर डरा धमकाकर उसके साथ पिछले दो साल से दुष्कर्म कर रहा है. उसके विरोध करने पर चाकू से जान से मारने के धमकी देता है. उसने इसकी जानकारी अपने पति को दी, तो उसने अपने पिता से बात की. लेकिन समझाने पर कोई हल नहीं निकला, पिता उल्टा बेटे को ही जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट की. जिससे बेटा और बहू सहमे हुए थे.
आरोप ये भी है कि ससुर द्वारा रेप करने के बाद उसने एक बच्ची को जन्म दिया है. जिसके लिए चाहे तो डीएनए टेस्ट भी करा सकते है. यह बच्चा ससुर का ही है. अब पानी सर से ऊपर चला गया था. जिसके बाद दोनों बहू-बेटे ने अपने पिता (ससुर) के खिलाफ कांकेर एएसपी कीर्तन राठौर के कार्यालय पहुंचकर मामले की शिकायत की.
इस मामले को एएसपी कीर्तन राठौर ने गंभीरता से लिया है और तत्काल आरोपी मनबोध शोरी (ससुर) के खिलाफ अपराध दर्ज कर गिरफ्तार करने निर्देश दिए हैं. अब देखना यह होगा कि मामले में पुलिस कब तक कार्रवाई करती है.