*✍️सर्व आदिवासी समाज और भीम आर्मी की सयुक्त विरोध प्रदर्शन… जाने क्या था मामला और क्या निकला निर्णय…!!!*
RGHNEWS प्रशांत तिवारी सर्व आदिवासी समाज अपनी 17 सूत्रीय मांगों को लेकर रामनिवास चौक के पास प्रदर्शन किया तो वही भीम आर्मी भी सागर टंडन हत्या मामले में दोषियों पर कार्रवाई के लिए धरने पर बैठे गए । सैकड़ों की संख्या में भीम आर्मी और आदिवासी समाज के लोग उपस्थित है जो धरना प्रदर्शन के बाद सिटी कोतवाली पहुंचे और थाने की घेराबंदी कर दी वही मौके पर भारी पुलिस बल भी मौजूद रहे ।
सर्व आदिवासी समाज द्वारा आज अपने 17 सूत्रीय मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ बन्द का आयोजन किया है इसी के समर्थन में सर्व आदिवासी समाज के लोग प्रदर्शन कर रहे हैं।
भीम आर्मी द्वारा भी रायगढ़ के रामभंता कैलाशनाथ काटजू शासकीय स्कूल में पिछले दिनों नाबालिग छात्र के हत्या कर देने के मामले को लेकर हत्यारे के साथ साथ दोषी शिक्षकों और स्वास्थ विभाग के ऊपर भी कार्यवाही करने की मांग कर रही है । भीम आर्मी द्वारा आज सिटी कोतवाली का घेराव करते हुए जबरदस्त प्रदर्शन किया वही जिला प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार विक्रांत राठौर और थाना प्रभारी सिटी कोतवाली के साथ भीम आर्मी के सदस्यों की बातचीत हुई तथा प्रशासन की ओर से जांच आश्वासन दी गयी तथा विधिवत कार्यवाही करने कलेक्टर को अवगत कराने के साथ ही प्रदर्शन खत्म हुआ ।
अपको बता दे की सर्व आदिवासी समाज और भीम आर्मी की सयुक्त विरोध प्रदर्शन आज सुबह 11 बजे से 5 बजे तक चला, इस दौरान घंटो आवागमन बाध्य हुआ। शहर के बीचों बीच रामनिवास चौक में घंटो प्रदर्शन कर नारेबाजी की गई फिर कोतवाली थाना का घेराव किया गया। जिससे शहर वासियों को भी काफी दिक्कते का सामना करना पड़ा।