*✍️सनकी आशिक ने किया तांडव..साहब! प्रेमिका ने धोखा दे दिया…मैं रेलवे ट्रैक पर सुसाइड करने जा रहा हूं… तुम फोन होल्ड रखो ट्रेन के आते ही मैं कूद जाऊंगा..पुलिस के भी होश उड़े…*

RGHNEWS अमरोहा मे सनकी आशिक ने शराब पीकर ऐसा तांडव किया…कि पुलिस के भी होश फाख्ता हो गये। फोन कॉल सुनकर कोतवाली पुलिस तुरंत हरकत में आयी, जिसके बाद सकुशल प्रेमी युवक को बचा लिया गया।पुलिस ने युवक को पकड़कर पूछताछ की, तो उसने प्रेमिका पर धोखा देने का आरोप लगाया। युवक का कहना था कि उसने प्रेमिका को शगुन में 500 रुपये, छुआरे, काजू और मुनक्का दिए थे, जिसे कम बताकर वह चली गई। यह मामला अमरोहा जिले की नगर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले का है। यहां रहने वाले एक युवक का पड़ोस के मोहल्ले की युवती के प्रेम-प्रसंग चल रहा है। शुक्रवार की रात करीब एक बजे उसने डायल 112 पर कॉल कर आत्महत्या करने की बात कही थी। बताया कि साहब! प्रेमिका ने धोखा दे दिया…मैं रेलवे ट्रैक पर सुसाइड करने जा रहा हूं… तुम फोन होल्ड रखो ट्रेन के आते ही मैं कूद जाऊंगा। डायल कंट्रोल रूम से नगर इंस्पेक्टर रविंद्र सिंह को इसकी जानकारी दी गई। खुद इंस्पेक्टर ने युवक से फोन कर समझाने की कोशिश की। लेकिन वह आत्महत्या करने पर आमादा था।



