देश
*✍️सड़क हादसे मे क्राइम ब्रांच के 4 पुलिसकर्मी घायल….आरोपी को पकड़ने भोपाल से जा रहे थे हरियाणा….*

भोपाल। शिवपुरी जिले के बदरवास थाने के पास सड़क हादसे में क्राइम ब्रांच के 4 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं।पुलिसकर्मी एक तफ्तीश के मामले में आरोपी को पकड़ने भोपाल से हरियाणा जा रहे थे ।घायल पुलिसकर्मियों को राजधानी भोपाल के चिरायु हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। सभी घायलों का इलाज जारी है।