रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

*✍️सघन टीकाकरण महा अभियान को सफल बनाने के लिए लक्ष्य से अधिक टीकाकरण संपन्न करवाया गया रायकेरा टीम द्वारा……*

जिला कलेक्टर रायगढ़ भीम सिंह द्वारा आयोजित 26 जून महा टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए सभी विभागों को जिम्मेदारी सौंपी गई इसी क्रम में जिला शिक्षा अधिकारी रायगढ़ आरपी आदित्य ने एक आदेश जारी कर तुरंत एक्शन लेते हुए एक रणनीति बनाकर सभी विकास खंड शिक्षा अधिकारी एवं स्कूल के प्राचार्य एवम् स्टाफ को अपने-अपने सेक्टर की जिम्मेदारी सौंपी गई आप सभी को अपने-अपने सेक्टर का सत प्रतिशत टीकाकरण करवाना है इस जिम्मेदारी को एक चुनौती स्वीकार करते हुए रायकेरा के प्राचार्य एस के करण ने विकास खंड शिक्षा अधिकारी केपी पटेल के कुशल मार्गदर्शन में बैठक आयोजित कर रणनीति तैयार की रणनीति में गांव की मितानिनो के साथ वार्ड के अनुसार प्रत्येक वार्ड में दो 2-2 शिक्षकों की ड्यूटी लगाई सभी शिक्षकों ने गांव के पंच सरपंच और मितानिनो से सामंजस्य स्थापित कर 26 जून के इस चुनौती भरे अभियान को सफल बनाने के लिए सुबह 7:00 बजे से हर घर पहुंच कर सूची तैयार कर सभी हितग्राहियों से मिले उनके अंदर जो टीकाकरण के प्रति भ्रांतियां थी उनको दूर करते हुए मोटिवेट करते हुए टीकाकरण केंद्र पर लाया गया जिससे वहां का लक्ष्य पारकर उससे अधिक वैक्सीनेशन कराया गया इस महा अभियान को सफल बनाने के लिए प्राचार्य एस के करन ने अपने सभी टीम का तहे दिल से शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि मुझे अपनी टीम पर गर्व है किसी भी फील्ड में किसी भी कार्य के लिए कार्य को चुनौती स्वीकार करते हुए युद्ध स्तर पर काम करने के लिए उतर जाती है जिसका परिणाम देखने को मिला है इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए वरिष्ठ व्याख्याता रामकुमार पटेल टीम को लीड करते हुए व्याख्याता वीर सिंह प्रधान पाठक एल पी पटेल नोडल एवं सीएसी दशरथ सा व टेक्निकल एक्सपर्ट के रूप में गोकुल कुमार नायक , अजीत कुमार गवेल, देवराम निराला ,यादराम निराला, अलमा सोरेंग, देवधर सिंह, तनुजा यादव, विजय साहू, उत्तम कुमार नगेसिया, सरस्वती पैकरा, दिव्या माधुरी तिग्गा, ऋषिकेश गुप्ता, पूनम भगत, प्रधान पाठक एल पी पटेल, विजय साहू ,सुशील कुमार चौबे ,खेम सिंह राठिया ,सुधाकर तिग्गा, मुरलीधर साहू हितेश्वर निषाद, ललित सिदार, सीता राठिया सभी का योगदान सराहनीय रहा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button