रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

*✍️संयोगिता अग्रवाल ने प्रेस क्लब को दिए 25 पल्स ऑक्सीमीटर…

श्रीमती संयोगिता अग्रवाल ने पति की स्मृति में उनके एक महीने के पेंशन से खरीदे ऑक्सीमीटर*

रायगढ़ 2 जून 2021 कोविड संक्रमणकाल में हर कोई एक दूसरे की जैसे हो वैसे मदद कर रहा है। सभी के सार्थक प्रयास के कारण ही रायगढ़ ने संक्रमण की दूसरी लहर पर फिलहाल काबू पा लिया है। मंगलवार को श्रीमती संयोगिता अग्रवाल (76 वर्ष) ने प्रेस क्लब रायगढ़ को 25 पल्स ऑक्सिमीटर भेंट किया। श्रीमती अग्रवाल के निवास स्थान पर पत्रकारों का प्रतिनिधि मंडल उनसे मिलने गया और उनका आभार जताया। इस दौरान चर्चा में श्रीमती अग्रवाल ने बताया कि कुछ दिनों पहले उनकी पोती डॉक्टर दीप्शा अग्रवाल ने जिला प्रशासन को 50 पल्स ऑक्सीमीटर क्राउड फंडिग के जरिए जुटाए पैसे से दिए थे। उसी से प्रभावित होकर मैंने अपने दिवंगत पति डॉक्टर सीपी अग्रवाल की स्मृति में उनसे आने वाली एक महीने की पेंशन रकम से पत्रकारों को यह जरूरी उपकरण देने का निर्णय लिया। पत्रकारों को ही क्यों के सवाल पर उन्होंने कहा कि कोरोनकाल में हमें इससे संबंधित जानकारी सूचना सही समय पहुचांने वाले पत्रकार ही हैं। फील्ड में वो लगातार निकल ही रहे हैं और उन्हें ही संक्रमण का खतरा सबसे अधिक है। मेरी जानकारी में पत्रकारों के लिए फिलहाल कोई भी आगे नहीं आया है। इसीलिए मैंने पत्रकारों को चुना।

विदित हो कि रायगढ़ की बेटी दीप्शा अग्रवाल अभी जॉन रेडक्लिफ हॉस्पिटल, ऑक्सफोर्ड में रेडियोलॉजी की उच्च शिक्षा प्राप्त कर रही हैं। दीप्शा रायगढ़ निवासी श्री शैलेश अग्रवाल एवं शिक्षा विभाग में सहायक संचालक दीप्ति अग्रवाल की बेटी हैं। कार्मेल स्कूल से पढ़ने के बाद दीप्शा ने रायपुर मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई की है।

प्रेस क्लब के अध्यक्ष हेमंत थवाईत ने श्रीमती संयोगिता अग्रवाल का धन्यवाद दिया। उन्होंने बताया कि क्लब में 126 पत्रकार साथी हैं इनमें से जो जरुरतमंद हैं वो इस ऑक्सीमीटर को प्रेस क्लब कार्यालय से ले सकते हैं।

श्रीमती अग्रवाल से मिलने प्रेस क्लब के सचिव नवीन शर्मा के नेतृत्व में पुनीराम रजक, राजेश जैन, अविनाश पाठक, अभिषेक उपाध्याय व सुशील पाण्डेय गए थे। सचिव नवीन शर्मा ने बताया कि प्रेस क्लब के लिए एक बुजुर्ग द्वारा इस प्रकार की संवेदना से पूरी बिरादरी प्रसन्न है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button