मनोरंजन
*✍️व्यस्त सड़कों पर खतरनाक बाइक स्टंट करते पकड़ाई लड़की,पुलिस ने लिया हिरासत मे…*

RGHNEWS सूरत पुलिस ने एक ऐसी लड़की को हिरासत में लिया है, जो सूरत की व्यस्त सड़कों पर खतरनाक बाइक स्टंट करते हुए नज़र आई है. बिना हेलमेट और सुरक्षा उपायों के बाइक स्टंट करके ये लड़की अपने वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया है. इस लड़की का नाम संजना है. उसके कई वीडियो वायरल होने के उपरांत पुलिस ने ये जांच की है. वह ये स्टंट करते वक़्त खुद की और दूसरों की जिंदगी खतरे में डाल दी है.
संजना नामक इस लड़की के बाइक स्टंट के वीडियो सामने आने के उपरांत पुलिस हरकत में आई. जिसके उपरांत उसकी बाइक के नंबर को ट्रेस किया जा चुका है. इस नंबर के आधार पर पुलिस छानबीन करते हुए बाइक के मालिक तक पहुंची.बाइक के मालिक ने पुलिस को कहा कि संजना मॉडलिंग और फोटोग्राफी के लिए बाइक का उपयोग करती थी.



