रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)
*✍️वार्ड क्रमांक 44 के पार्षद रूपचंद पटेल ने अपने क्षेत्र में लगभग 100 पौधारोपण किया✍️

RGH NEWS प्रशांत तिवारी रायगढ़, आज पतरापाली श्मशान घाट में नगर निगम के पार्षद एवं बीजेपी के कद्दावर नेता सांसद के बहुत करीबी माने जाने वाले हम सबके लोकप्रिय नेता रूपचंद पटेल ने लगभग 100 पौधारोपण किया इनके साथ बीजेपी के कार्यकर्ता और उनके सहयोगी वहां मौजूद थे रूपचंद पटेल ने पौधे के उचित देखभाल हेतु अपने कार्यकर्ताओं की व्यवस्था कराया। पौधों के लिए खाद, नया मिट्टी एवं गढ्डे की खुदाई संस्था के स्वीपर एवं श्रमदान कर सहयोग प्रदान किया