*✍️लगभग 4 बजे की ट्रक और ट्रेलर की आमने सामने भिड़ंत होने से लगी आग मौके पर ड्राइवर और खलासी की जलकर मौत✍️*
RGH NEWS प्रशांत तिवारी रायगढ़। खरसिया थाना क्षेत्र के ग्राम बरगढ के पास सुबह लगभग 4 बजे की ट्रक और ट्रेलर की आमने सामने भिड़ंत होने से लगी आग में ड्राइवर और खलासी की जलकर मौत हो गई। घटना राष्ट्रीय राज्य मार्ग में आमने सामने ट्रक और टेलर में भिड़ंत होने से हुई। बताया जा रहा है कि 49 NH बरगढ़ के पास आमने सामने ट्रक और ट्रेलर में जबरदस्त टक्कर होने से गाड़ी में आग लग जाने से 02 लोगों ड्राइवर व खलासी की जल कर दर्दनाक मौत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि वाहनों में तुरंत आग लग गई जब तक कोई कुछ कर पाता तब तक लगी आग में दोनों झुलस गए और उनकी मौत हो गई।
व्हिओ01- खरसिया थाना अंतर्गत देर रात दो ट्रक की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। घटना में सी जी 04 एम सी3457 ट्रक के चालक जिबरील अंसारी परिचालक जसमुईदीन अंसारी केबीन में गंभीर रूप से घायल हो गए। कोयला मे एक्सीडेंट के कारण लगी आग में चालक परिचालक जलकर खाक हो गए। डब्लू बी 23 सी 5055 चना चुनी से भरी ट्रक के चालक परिचालक गंभीर से घायल अस्पताल में भर्ती हैं। सुमत राम साहु थाना प्रभारी खरसिया ने बताया कि देर रात आमने-सामने ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई। जिससे ट्रक में आग लग जाने से चालक परिचालक जल कर मृत्यु हो गया , दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल रामेश्वर भारद्वाज, भूषण भरद्वाज बताया जा रहा है। चालक सी जी 04 एम सी3457 ट्रक के चालक जिबरील अंसारी परिचालक जसमुईदीन अंसारी की जल जाने मृत्यु हो गई है। देर रात को हुए इस घटना की खरसिया पुलिस जांच कर रही है।