*✍️रेंगालपाली धान परिवहन चेकपोस्ट बना नाममात्र का✍️*
(RGH NEWS ) रायगढ़। ओड़िसा से आने वाले अवैध धान परिवहन को रोकने बनाये गए चेकपोस्ट रेंगालपाली में अब नाममात्र का दिखावे के लिए बन गया है । एन टी पी सी लारा को जाने वाली रेलवे लाइन को क्रॉस करने बनाये गए ओवरब्रिज अब चालू हो गया है ।ऐसे में सभी भारी वाहन के साथ साथ ओड़ीसा कनकतुरा की ओर से आने वाली सभी वाहन जो रायगढ़ की ओर जाना है वे सब गाड़ियां अब ओवरब्रिज में चल रही हैं ऐसे में धान परिवहन के लिए बने चेकपोस्ट जो कि ओवरब्रिज के निचे है अब यह चेकपोस्ट नाममात्र का हो गया है। पिछले 20 दिनों पूर्व ही ओवरब्रिज चालू हो गया है ,इसकी जानकारी अधिकारियों को भी है लेकिन इसे हटाकर ओवरब्रिज शुरुआत जगह पर ले जाना चाहिए था ।जानबूझकर कर बेरियर को स्थानांतरित करने की पहल ही नही की जा रही है ।पुसौर नायब तहसीलदार माया आँचल से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि यह बात सही है लेकिन लारा में भी बेरियर है तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला ।वैसे आगे खनिज विभाग की चेकपोस्ट भी है उन्हें भी हिदायत दी गई है ।