रायगढ़
*✍️रायगढ़ जिले मैं एक और घटना, स्कूल के टाइम हुआ जान पहचान, फिर दोनों में हो गया मोहब्बत और बात पहुंच गई शादी तक,फिर बनाया शारीरिक संबंध और करने लगा यह काम पढ़े पूरी खबर….!!!*
रायगढ़ का न्यूज़ आज दिनांक 06/08/2021 को थाना कापू में युवती द्वारा जैकी यादव पिता तिलकेश्वर यादव निवासी बंधनपुर थाना कापू के विरूद्ध शादी का प्रलोभन देकर दुष्कर्म करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है । युवती बताई कि स्कूल के समय से जैकी यादव से जान पहचान है । जैकी यादव पसंद करता हूं शादी करूंगा बोला था, दोनों का मिलना-जुलना था, इस बीच जैकी अपने मोबाईल पर बिना बताये एक विडियो बना लिया जिसे वायरल करने की धमकी देकर शारीरिक संबंध बनाया , अब शादी से इंकार कर रहा है । युवती के लिखित आवेदन पर आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 107/2021 धारा 376,506 IPC का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है, आरोपी फरार है ।