रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

*✍️रायगढ़ जिले में इस जगह पर हुआ लूट… जांच में जुटी पुलिस… पढ़ें पूरी खबर….!!!*

 

RGHNEWS प्रशांत तिवारी माईक्रो फाईनेंस कंपनी के EDO परमेश्वर टण्डन (उम्र 28 वर्ष) हाल मुकाम भजनडीपा मिट्ठुमुडा रायगढ द्वारा दिनांक 01/05/2021 के शाम थाना पुसौर अन्तर्गत ग्राम केनसरा एवं कवरिह के बीच अज्ञात 03 व्यक्तियों द्वारा 36,430 रूपये लूटपाट की रिपोर्ट दर्ज कराया गया है ।

रिपोर्टकर्ता परमेश्वर टंडन पिता टिकाराम टण्डन 28 वर्ष मूल ग्राम पासीद थाना कोसीर बताया कि वर्तमान में भजनडीपा मिट्ठुमुडा में किराये के मकान में रहता हूं । दिनांक 14/10/2020 से माईक्रो फाईनेंस कंपनी में EDO के पद पर कार्यरत हूं । दिनांक 01/06/21 के 01:00 बजे अपने मोटर सायकल डिस्कवर क्रमांक CG 13-UF-9520 से ग्राम खोखरा तेलीपाली केनसरा से समुह लोन का 36,430 रूपये कलेक्शन कर ग्राम केनसरा होकर कंवरिहा पक्की रोड से जा रहा था तभी 03 अज्ञात व्यक्ति रोड पर मिले, उसमें एक व्यक्ति मोटर सायकल सीबी साईन बिना नम्बर को खडी कर बैठा था, दो लोग रोड में खडे थे जिन्हें देखकर बाइक धीरे कर उनके साईड से निकाल रहा था । तभी एकाएक एक लड़का बाइक के हेन्डल को पकड कर रोक लिया,जिसके बाद तीनों डरा धमकाकर पेंट के जेब में हाथ डालकर 36,430 रूपये को निकाल कर अपने मोटर सायकल में भाग गये । पीडित के लिखित आवेदन पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध धारा 394 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button