*✍️महिला के साथ अजीबो गरीब घटना:आधी रात को टॉयलेट से आ रही थीं ऐसी आवाजें, जाकर देखा तो फटी रह गई महिला की आंखे….जाने क्या हुआ ऐसा….*

लंदन। ब्रिटेन की एक महिला (Woman) के साथ अजीबो गरीब घटना हुई, दरअसल रात के करीब दो बजे जब महिला की नींद खुली तो उसे बाथरूम से कुछ आवाजें सुनाई दीं। उस समय घर में केवल दो लोग थे और दोनों ही साथ सो रहे थे, ऐसे में इन आवाजों ने महिला के होश उड़ा दिए, उसे लगा कि चोरों ने उसके घर पर हमला बोल दिया है। वह डरते हुए बाथरूम तक पहुंची और फिर जो कुछ उसने देखा वह बहुत ही अजीब था।द सन’ में छपी खबर के अनुसार, 36 वर्षीय क्रिस्टी मैकडोनाल्ड को लगा कि उनके घर में कोई चोर आ गया है, लेकिन इससे पहले कि वह कुछ कर पातीं उन्हें दो लोग सीढ़ियों से बाहर भागते हुए दिखाई दिए, इसके बाद क्रिस्टी और भी ज्यादा डर गईं। हालांकि, उन्होंने पाया कि घर का सभी कीमती समान जगह पर है, मगर पूरे घर में अजीब सी बदबू आ रही है, इसके बाद वह सीधे बाथरूम गईं, तब कहीं जाकर अज्ञात व्यक्तियों का कारनामे का पता लग सका।ये लोग क्रिस्टी मैकडोनाल्ड के इंग्लिश काउंटी West Midlands स्थित घर में केवल पॉटी करने आए थे, उन्होंने किसी भी कीमती सामान को हाथ नहीं लगाया, क्रिस्टी ने बताया कि बाथरूम पूरी तरह गंदा हो गया था और भयानक बदबू भी आ रही थी, सोने से पहले उन्हें पूरा घर साफ करना पड़ा, हालांकि, वह इस बात से खुश हैं कि उनके घर चोरी नहीं हुई।



