*✍️महिला की विडियो वायरल करने की धमकी दे रहा युवक गया जेल…..*
● *थाने में शिकायत पर #बरमकेला पुलिस छेड़खानी का अपराध दर्ज कर की कार्रवाई*…
आज दिनांक 05/08/2021 को बरमकेला पुलिस स्त्री की लज्जा भंग, छेड़खानी के आरोप में ग्राम थानाक्षेत्र के एक युवक को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है । आरोपी युवक उसके परिचित महिला का नहाते समय लुकछिप कर विडियो बना लिया था जिसे वायरल करने की धमकी दे रहा था ।
जानकारी के मुताबिक पीड़ित महिला की ओर से उसके पति द्वारा *दिनांक 04/08/2021 को* थाना बरमकेला में रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक 31-07-2021 को मोबाइल नम्बर 626866XXXX का धारक द्वारा कॉल कर इसकी पत्नी से उल्टी-सीधी बातें किया, जिसके बाद उस नम्बर से आ रहे कॉल को रिसीव नहीं किये । तब उस नम्बर दिनांक 03-08-2021 को व्हाट्सएप पर एक वीडियो भेजा गया । अज्ञात युवक द्वारा चैट कर वीडियो इंटरनेट में अपलोड करने की धमकी दिये जाने पर थाना बरमकेला में रिपोर्ट दर्ज कराये । आरोपी युवक के विरूद्ध *अप.क्र. 245/2021 धारा 354,509(ख) IPC* के तहत अपराध पंजीबद्ध कर बरमकेला पुलिस द्वारा सायबर सेल से उस मोबाइल नम्बर की डिटेल निकलवाये थाना प्रभारी के निर्देशन पर सहायक उपनिरीक्षक कमल राजपूत द्वारा शीघ्र आरोपी की तलाश कर आरोपी को हिरासत में लिया गया ।
*आरोपी गंगा दास उम्र 25 साल निवासी बरमकेला* अपना अपराध कबूल कर बताया कि महिला को जानता पहचनता है । महिला के कार्यस्थल से पीछा कर उसके घर के पास छिपकर विडियो बनाया था । आरोपी को उसके कृत्य पर अपराध में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया, जहां से आरोपी को जेल दाखिल कराया गया है ।