*✍️ममता बनर्जी का आरोप…..कार में बैठने के दौरान 3-4 लोगों ने कार के गेट को जबरन किया बंद…*

RGHNEWS जानकारी के मुताबिक ममता बनर्जी लगातार तीन-चार घंटे तक नंदीग्राम में लोगों से जनसंपर्क कर रही थीं, लेकिन उस समय कोई भी स्थानीय पुलिसकर्मी वहां नहीं था. ममता बनर्जी ने कहा, “चार-पांच लोगों ने गाड़ी बंद कर दी थी. लोकल पुलिस से उस समय वहां कोई नहीं था. एसपी भी नहीं था. लोकल पुलिस भी नहीं थी. यह जानबूझ कर किया. मेरी छाती में भी दर्द हो रहा है.”
नंदीग्राम में पूजा कर लौट रही थीं ममता बनर्जी
ममता बनर्जी ने बताया कि उनके पैर को जानबूझकर कुचलने की कोशिश की गई और वो फिलहाल चलने की हालत में नहीं हैं. ममता बनर्जी के काफिले पर उस समय हमला किया गया जब वह नंदीग्राम में थीं. जानकारी के मुताबिक नंदीग्राम में मंदिर में पूजा कर जब ममता बनर्जी लौट रही थीं. उस दौरान कार में बैठने के दौरान 3-4 लोगों ने कार के गेट को जबरन बंद कर दिया. इससे ममता बनर्जी के पैर में चोट लग गई. उन्हें कोलकाता लाया जा रहा है. ऐसा माना जा रहा है कि उन्हें वेल व्यूह अस्पताल में दाखिल कराया जाएगा.
अर्जुन सिंह ने कहा कि यह झूठी बात है. वह सहानुभूति लेने की कोशिश कर रही हैं. वह जान रही हैं कि वो आगामी चुनाव में हार रही हैं. इस कारण सहानुभूति बटोरने की कोशिश कर रही हैं. सीएम खुद भी गृह मंत्री हैं. यदि उनकी सुरक्षा में लापरवाही हुई है, तो उनके अधिकारियों को तत्काल बर्खास्त किया जाए.



