*✍️भाजपा-कांग्रेस नेताओं में तगड़ी भिड़ंत जमकर हुई गाली-गलौज और धक्का-मुकी….जाने क्या है पूरी बात…*

जगदलपुर । महंगाई के प्रदर्शन पर आज जमकर मारामारी मच गयी।दरअसल आज बस्तर के भाजपा दफ्तर के बाहर कांग्रेसी महंगाई के मुद्दे पर प्रदर्शन कर रहे थे। महंगाई के मुद्दों पर प्रदर्शन के दौरान मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी चल रही थी। इसी दौरान भाजयुमा के नेता अविनाश श्रीवास्तव भाजपा दफ्तर पहुंचे और कांग्रेस सरकार के खिलाफ कांग्रेसियों के प्रदर्शन स्थल पर नारेबाजी शुरू कर दी। उधर कांग्रेस के प्रदर्शन स्थल पर कांग्रेसियों के खिलाफ ही नारेबाजी सुनकर प्रदर्शनकारी बौखला गये।
कांग्रेस को ऐतराज था कि उनके प्रदर्शन स्थल पर नारेबाजी बीजेपी क्यों कर रही है…बीजेपी को ऐतराज था कि उनके दफ्तार के बाहर प्रदर्शन क्यों हो रहा है। इस दौरान बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता भी जुट गये। भाजपा के कार्यकर्ता और नेता भूपेश सरकार के खिलाफ नारे लगाने लगे, तो कांग्रेस ने मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। नारेबाजी को लेकर तनातनी चल ही रही थी कि सांसद दीपक बैज का काफिला रास्ते से गुजरने लगा, भाजपाईयों ने सांसद के काफिले को रोकने की कोशिश की।इसे देखकर कांग्रेस बौखला गये और फिर बीजेपी और कांग्रेस में जमकर भिड़तं हो गयी। दोनों तरफ से अपशब्दों की बौछार शुरू हो गयी। गाली-गलौज के साथ धक्का-मुकी शुरू हो गयी, तो आनन-फानन में तीन थानों से पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया। इधर कांग्रेसियों ने भाजपा दफ्तर में घुसने का प्रयास शुरू कर दिया। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने माहौल को संभाला और स्थिति को सामान्य बनाया। हालांकि अभी भी दोनों तरफ से सियारी आक्रोश बना हुआ है।