*✍️बुढ़ापे मे चढ़ी जवानी:दादा नाना बन चुका बुजुर्ग चढ़ा 11 हजार वोल्टेज वाली बिजली के पोल पर आत्महत्या करने के लिए,वजह हैरान करने वाली….*

RGHNEWS राजस्थान के धौलपुर जिले से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. जहां पर एक पांच बच्चों का पिता 60 साल का बुजुर्ग जो दादा और नाना भी बन चुका है वो आत्महत्या के इरादे से 11 हजार वोल्टेज वाली बिजली की लाइन के पोल पर चढ़ गया. बताया जा रहा है कि बुजुर्ग दूसरी शादी करना चाहता है, ऐसा करके वो अपने परिवार और बच्चों पर दबाव बना रहा था.इस मामले की खबर जब बुजुर्ग के परिजन और ग्रामीणों को लगी तो हर तरफ हड़कंप मच गया.गनीमत यह रही कि जिस समय बुजुर्ग पोल पर चढ़कर हाईटेंशन लाइन को पकड़ रहा था, उस वक्त तारों में करंट नहीं था. जिसके चलते एक बड़ा हादसा होने से टल गया. परिजनों ने तुरंत ही इस घटना की जानकारी मढ़ा भाऊ बिजली सब स्टेशन के कर्मचारियों को दी. बिजली विभाग एक्शन में आया और कनेक्शन को काट दिया.परिजनों और ग्रामीणों के समझाने के बाद बुजुर्ग बड़ी मुश्किल से बिलजी के पोल से नीचे उतरा और लोगों ने राहत की सांस ली. यह घटना रविवार की बताई जा रही है. बुजुर्ग की पत्नी का देहांत चार साल पहले हो गया था उसके तीन बेटे और दो लड़कियां हैं. पांचों बच्चों की शादी भी हो चुकी है और वो पोते, पोतियों का दादा और नाना भी बन चुका है. बावजूद इसके वो दूसरी शादी करने की जिद पर बिजली के पोल पर चढ़ गया. सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.



