देश
*✍️बीजेपी नेता पर लगा विधवा महिला से दुष्कर्म करने का आरोप….*

अमरेली, गुजरात। अमरेली जिले के पूर्व सरपंच के पति और स्थानीय बीजेपी नेता प्रफुल्ल वेकरिया पर गांव की विधवा महिला को सरकारी सहायता देने का लालच देकर उसके साथ रेप करने का आरोप लगा है।आरोप लगाया गया है कि महिला अपने घर में जब अकेली थी, तब उस वक्त पूर्व सरपंच के पति और बीजेपी के स्थानीय नेता प्रफुल्ल वेकरिया उसके घर पहुंचे और कहा कि चक्रवात में मकान को जो नुकसान हुआ है, उसकी सहायता के लिए यहां सर्वे करने आया हूं।इसके बाद महिला के अकेलेपन का फायदा उठाते हुए उसके साथ बलात्कार किया।महिला ने प्रफुल्ल वेकरिया के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।