*✍️फर्जी प्रेस ID बनाकर घूमने वाले हो जाएं सतर्क, वरना जाना पड़ेगा जेल✍️*
RGH NEWS प्रशांत तिवारी रायगढ़। कोतवाली पुलिस ने जांच के दौरान रविवार को प्रेस की आईडी लेकर शहर में घूम रहे युवक को पकड़कर जब पतासाजी की तब मालूम पड़ा कि उक्त युवक भाजपा की नेता का ड्राइवर है। जिसके बाद पुलिस ने उक्त युवक को कोतवाली थाना लाकर उचित कार्रवाई की है। मिली जानकारी के अनुसार रविवार को पुलिस के आला अधिकारी चौक-चौराहों पर तैनात थे। इस दौरान बिना कारण से घूम रहे युवकों की पहचान कर उन्हें रोका गया और उन पर कार्रवाई भी की गई। जांच के दौरान पुलिस ने दीपक दास वैष्णव निवासी जूटमिल को भी रोका। जिसने पुलिस को पूछताछ में खुद को साप्ताहिक अखबार का रिपोर्टर बताया। जिसकी आईडी देखने के बाद कोतवाली थाना प्रभारी ने अपने सूत्रों से पतासाजी प्रारंभ किया। जिससे यह जानकारी मिली कि दीपक दास वैष्णव फर्जी आईडी लेकर घूम रहा है और वह भाजपा नेता की गाड़ी चलाता है। जिसके पश्चात उक्त फर्जी पत्रकार को पुलिस कोतवाली थाना ले आई। इसी तरह शहर व जिले में कई फर्जी पत्रकार घूम रहे हैं। जिनकी जांच किया जाना आवश्यक है। कई व्यक्ति अकारण ही मीडिया या प्रेस जगत से जुड़े नहीं होने के बावजूद अपने गाड़ियों में प्रेस और मीडिया लिखकर पुलिस को गुमराह करने का काम कर रहे हैं। जिनपर जांच करते हुए कठोर कार्रवाई करने की आवश्यकता है