*✍️प्रेमिका को जिंदा जलाया,प्रेमी ने मिलने बुलाया था घर पर✍️*
( RGH NEWS ) रायपुर राजधानी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है । यहां पर प्रेम संबंध के चलते प्रेमी के घर वालों ने युवती को जिंदा जला दिया है। पीड़ित इस हादसे में 80 से 85 प्रतिशत जल चुकी है जिसका इलाज अस्पताल में किया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक घटना रायपुर के अभनपुर इलाके का है। पीड़ित के भाई का आरोप हैं कि उसकी बहन का उसी के गांव कोल्हा के लल्लू के साथ तीन वर्षों से प्रेम संबंध चल रहा था। जिसकी जानकारी दोनों के परिवार वालों को थी। 18 दिसंबर की शाम को लल्लू ने मिलने के लिए अपने घर बुलाया। शाम में जब पीड़ित प्रेमी के घर पहुंची तो लल्लू किसी काम से बाहर चला गया था। लल्लू के गैर मौजूदगी में परिजनों ने पीड़िता के साथ मारपीट की और उसे जिंदा जला दिया।
पीड़िता के भाई ने पुलिस को बताया कि ये सारी जानकारी उसकी बहन ने अस्पताल जाते वक्त दी। पीड़िता के भाई ने भाई लल्लू के परिजन जलाल, दकल्हा बाई, नैनी बाई के खिलाफ केस दर्ज कराया है। अभनपुर थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 307/ 34 के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।



