रायगढ़

*✍️पौने दो लाख रूपये छिपाया तालाब में,पुलिस ने 8 घंटे के अंदर ही खोज निकाली✍️*

 
✅ *गुड़ाखु फैक्ट्री के कर्मचारी ने पौने दो लाख रूपये की अफरा-तफरी कर रूपयों को छिपाया तालाब में*
✅ *खरसिया पुलिस की तत्परता से 8 घंटे के अंदर ही तालाब से ढुंढ निकाला गया प्लास्टिक के पैकेट में बंधे रूपयों को*
✅ *रायगढ़ जिले के खरसिया अविनाश गुड़ाखु फैक्ट्री के कर्मचारी ने बनायी थी रूपये हडप्पने की योजना*
रायगढ़ । रायगढ़ जिले के खरसिया तहसील स्थित अविनाश गुड़ाखु फैक्ट्री के कर्मचारी ने फैक्ट्री के लिये सक्ती राधे ट्रेडर्स से मिले *1,84,500 रूपये* को हडप्पने के लिये पेमेंट लेकर फरार हो गया था, आरोपी इतना शातिर कि अपना मोबाईल दूसरे नम्बर में फारवर्ड कर रूपयों को रायगढ़ भगवानपुर के तालाब में प्लास्टिक का पैकेट बनाकर डाल दिया था, जिसे खरसिया पुलिस द्वारा बरामद किया गया है ।
जानकारी के अनुसार खरसिया बावनपाली स्थित अविनाश गुड़ाखु फैक्ट्री में रूपेश शर्मा पिता कैलाश चंद शर्मा उम्र 25 साल एकाउंटेंड का काम करता है । गुड़ाखु फैक्ट्री में *अमित बारा निवासी जशपुर*, नीलाम्बर पटेल, मुकेश दास मंहत एवं अन्य आसपास गांव के लोग भी काम करते हैं । दिनांक 12.12.2019 के दोपहर एकाउंटेंड रूपेश शर्मा ने फैक्ट्री में कर्मचारी का काम करने वाले अमित बारा को राधे ट्रेडर्स सक्ती *फैक्ट्री का पेमेन्ट 1,84,500/-रूपये* लेने अपनी बाईक और एक बैग देकर भेजा था । अमित बारा लगभग 2:30 बजे एकाउंटेंड रूपेश शर्मा को मोबाईल पर बताया कि *पेमेंट 1,84,500/रूपये मिल गया* है । इसके बाद वह शाम, रात तक अमित बारा रकम लेकर वापस नहीं आया । तब उसके मोबाईल पर कॉल किये जो अमित बारा अपने मोबाईल को अपने साथी मुकेश दास मंहत के नम्बर पर फारवर्ड कर दिया था । रूपये का अफरा-तफरी की आशंका पर एकाउंटेंड रूपेश शर्मा द्वारा *दिनांक 13.12.19 के देर रात्रि* पुलिस चौकी खरसिया जाकर घटना की सूचना देते हुए अमित बारा के विरूद्ध अमानत में खयानत की रिपोर्ट दर्ज कराया, रिपोर्ट पर *अप.क्र. 531/19 धारा 406 भादंवि* दर्ज किया गया ।
चौकी प्रभारी खरसिया उपनिरीक्षक नंद किशोर गौतम द्वारा रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं एसडीओपी खरसिया को घटना की सूचना दिया गया । पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा एडिशनल एसपी श्री अभिषेक वर्मा एवं एसडीओपी श्री पीतांबर पटेल को संदेही अमित बारा की शीघ्र पतासाजी कर माल मशरूका की शत प्रतिशत बरामदगी के निर्देश दिए । एडिशनल एसपी श्री वर्मा एवं एसडीओपी खरसिया श्री पिताम्बर पटेल द्वारा थाना खरसिया एवं चौकी खरसिया स्टाफ को ब्रीफ कर सर्वप्रथम संदेही अमित बारा के *मूल निवास दुलदुला जशपुर* एवं *हाल मुकाम भगवानपुर रायगढ़* में पतासाजी के निर्देश दिए । खरसिया पुलिस के सक्रिय सूचनातंत्र से चंद घंटे में ही संदेही अमित बारा खरसिया पुलिस के हाथ लगा जिसे कड़ी पूछताछ में संदेही अमित बारा ने बताया कि मोटी रकम के लालच में आकर उसने योजना बनाई थी कि फैक्ट्री में जाकर रुपए लूट हो जाने की कहानी बताऊंगा किंतु उसकी योजना असफल रही । आरोपी अमित बारा ने बताया की शक्ति राधे ट्रेडर्स से मिले पेमेंट ₹184500 को लेकर दिनांक 12.12.19 के शाम अपने घर रायगढ़ भगवानपुर आया जिसमें से *₹15000 खर्च* हो चुका था और शेष ₹1,69,500 को प्लास्टिक में लपेट कर रात्रि करीब 12:00 बजे सुनसान होने पर भगवानपुर कृष्णानगर तलाब के पास झाड़ियों के किनारे कम गहरे पानी अंदर छुपाकर वापस फैक्ट्री जा रहा था कि नवापारा के पास मेनरोड़ में बाईक से गिरने पर बाईक क्षतिग्रस्त हो गया । आरोपी के मेमोरेंडम पर खरसिया पुलिस द्वारा रुपयों से भरा पैकेट बरामद किया गया है जिसे आरोपी द्वारा स्वयं तालाब के पानी से निकाला गया पैकेट में *नगद ₹1,69,500 बरामद* किया गया है । *आरोपी अमित बारा पिता बलासियुस बारा उम्र 26 साल निवासी ग्राम खूंटीटोली जतरीपाली थाना दुलदुला जिला जशपुर वर्तमान भगवानपुर रायगढ़* को आज उपरोक्त अपराध में गिरफ्तार कर शीघ्र न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जावेगा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button