छत्तीसगढ़

CG Bus-Truck Indefinite Strike कल से प्रदेशभर में थमेंगे बस और ट्रकों के पहिए…छत्तीसगढ़ ड्राइवर संघ का बड़ा ऐलान

CG Bus-Truck Indefinite Strike: रायपुर। छत्तीसगढ़ रायपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां छत्तीसगढ़ ड्राइवर संघ कल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का बड़ा ऐलान कर दिया है। जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि कल यानी 9 जनवरी को प्रदेश भर के बस, ट्रक और हाइवा के पहिए ​थमेंगे। नए कानून हिट एंड रन के विरोध में छत्तीसगढ़ ड्राइवर संघ ने हड़ताल करने का फैसला लिया है। बता दें कि पुलिस प्रशासन के साथ बैठक भी बेनतीजा, समझाइस और आश्वासन के बाद भी ड्राइवर नहीं माने।

Read more: Raigarh News: कोतरारोड़ के जुनवानी नवापारा में अवैध महुआ शराब बनाने की सूचना पर साइबर सेल की रेड

हिट एंड रन कानून के विरोध में ड्राइवर एक बार फिर आंदोलन करने की तैयारी में हैं। बताया जा रहा है कि बैठक में हिट एंड रन का कानून वापस नहीं लेने पर हड़ताल करने की सहमति बनी है।

गाड़ी मालिकों को सौपेंगे चाबी

अध्यक्ष प्रीतम सेन ने बताया कि बुधवार सुबह 11 बजे तेलीबांधा में सभी ड्राइवर इकट्ठा होंगे और गाड़ियों के मालिकों को चाबी सौंपी जाएगी। इस दौरान छत्तीसगढ़ हाईवा परिवहन संघ के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल और संघ से जुड़े गाड़ी मालिक मौजूद रहेंगे।

Read more: रामलला के गर्भगृह में लगा पहला स्वर्ण जड़ित दरवाजा

दरअसल, ड्राइवर यूनियन की हड़ताल के चलते प्रदेश के साथ ही देशभर में वाहनों के पहिए थम गए थे। सड़क के रास्ते 3 दिन माल परिवहन बंद होने से कालाबाजारी और राशनिंग शुरू हो गई थी। पेट्रोल पंपों से लेकर गैस की किल्लत तक देखने को मिली। इसके बाद केंद्रीय गृह सचिव ने ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के पदाधिकारियों को बुलवाकर हिट एंड रन कानून को लागू नहीं करने का आश्वासन दिया था। इसके बाद ड्राइवर काम पर वापस लौटे थे।

ये चीजें होंगी प्रभावित

छत्तीसगढ़ में ड्राइवरों की हड़ताल से कारण बस ,ऑटो, स्कूल बस, समान ले जाने वाली माल वाहक गाड़िया, पेट्रोल , डीजल समेत तमाम हैवी व्हीकल गाडियों के पहिए थम जाएंगे।

CG Bus-Truck Indefinite Strike इन मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल

  • किसी भी आम नागरिकों के द्वारा ड्राइवर के साथ मार-पीट या अभद्र व्यवहार करने की स्थिति में कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई का प्रावधान हो।
  • सभी ड्राइवर का अगल से हेल्थ कार्ड जारी किया जावे, जिसमें देश के किसी भी निजी व शासकीय अस्पताल में गंभीर से गंभीर बीमारियों का निशुल्क चिकित्सा प्रदान की जावे।
  • ड्राइवर की आयु 50 वर्ष पूर्ण होने पर पेंशन लाभ दिया जाये।
  • किसी भी दुर्घटना में ड्राइवर की मृत्यु होने पर ड्राइवर को शहीद का दर्जा और का शहीद प्रमाण पत्र दिया जाये।
  • ड्राइवर या उसके परिवार को अलग से आवास योजना के अंतर्गत आवास प्रदान किया जाये।
  • ड्राइवर की मृत्यु के होने या विकलांगता की स्थिति में पेंशन लाभ दिया जाये ।
  • दुर्घटना के दौरान ड्राइवर की मृत्यु होने पर 25 से 30 लाख रुपए का बीमा ।
  • किसी भी शासकीय नौकरी की भर्ती में ड्राइवर या उसके परिवार के सदस्यों को आरक्षण दिया जाये।
  • शिक्षा के अधिकार के अंतर्गत अलग से ड्राइवर के बच्चो को किसी भी निजी व शासकीय स्कूलों में निशुल्क शिक्षा प्रदान किया जाये।
  • पुलिस प्रशासन की अवैध बन्द की जाए और उसमें रोक लगाई जाये।
  • महीने के अंतिम दिन ड्राइवर को एक दिन का अवकाश दिया जाये।
  • रोड पर 10 किमी के अंतर्गत शौचालय और विश्राम गृह की सुविधा प्रदान किया जाये।
  • लाईसेंस के साथ साथ बीमा होना चाहिए।
  • वाहन में सह चालक (कंडक्टर) अनिवार्य किया जावे।

 

Related Articles

Back to top button