*✍️पंचधारी जाने वाले हो जाएं सावधान, क्योंकि वहां कोतवाली पुलिस कर रही है इंतजार✍️*

पंचधारी एनीकेट आसपास कोतवाली पुलिस की पेट्रोलिंग, नहाने आने वालों की आवाजाही पूर्णत: बंद
RGH NEWS प्रशांत तिवारी दैनिक समाचार पत्रों एवं सोशल मीडिया के माध्यम से गोवर्धनपुर स्थित पंचधारी एनीकेट में लोगों के नहाने की खबरें मिल रही थी जिस संबंध में एडिशनल एसपी श्री अभिषेक वर्मा द्वारा कोतवाली टी.आई. को क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग कराते हुए लोगों को समझाइश देने तथा बावजूद इसके वहां नहाते पाये जाने वाले लोगों पर कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया था । आज कोतवाली पेट्रोलिंग पंचधारी एनीकेट की ओर पेट्रोलिंग करने पहुंची जहां एक भी व्याक्ति मौजूद नहीं था । पेट्रालिंग स्टाफ द्वारा बडे रामपुर, गोवर्धनपुर, चांदमारी आसपास के लोगों को हिदायत दिया गया है कि एनीकेट में नहाना सुरक्षित नहीं है, वहां नहाने पर पाबंदी है, नहाते पाये जाने पर कार्यवाही की जावेगी ।



