रायगढ़

*✍️नीम के पेड़ से निकल रहा दूध ,अन्धश्रद्धा का तांता✍️*

 
 
( RGH NEWS ) रायगढ़ जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर बनोरा गांव में सड़क किनारे एक नीम पेड़ के तने से सफेद रंग का दूध की तरह का तरल पदार्थ का रिसाव हो रहा है।आज दोपहर में जब लोगों की नजर इस दूध धारा पर पड़ी लोगों की हुजूम उमड़ पड़ी और भक्त नारियल अगरबत्ती,धूप दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना शुरू कर दिया है ।सड़क पर चल रहे हर राहगीर ,कार मोटरसाइकिल सवार उतर कर उक्त चमत्कार का दर्शन कर रहे जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर पूर्वी अंचल के बनोरा गांव में बनोरा से बेलेरिया मार्ग पर सड़क किनारे युगल किशोर सिदार के खेत के पास एक पुरानी नीम का पेड़ है । खेत के किसान युगल किशोर ने बताया कि, आज ही उन्होंने देखा नीम पेड़ के तने से सफेद रंग का दूध धारा निकल रहा है ,चखने पर यह मीठा लग रहा है। लोगों में अब आस्था लग गई है। यह एक चमत्कार से कम नहीं है। लोग पूजा अर्चना कर रहे हैं। रात को सरपंच को कहा गया है कि प्रकाश व्यवस्था करे ताकि लोगों को परेशानी न अचानक नीम के पेड़ से दूध निकलने की खबर आग की तरह फैल गई ,गांव के अलावे दूर दराज से रास्ते से गुजर रहे लोग भी उतर कर इस चमत्कार को देखने रुक रहे हैं। लोग तो अब इसे दैवीय चमत्कार मान रहे हैं आस्था एवम विश्वास का देश है ,जहाँ पहाड़ ,पेड़ ,सांप ,पत्थर की भी पूजा की जाती है। पत्थर की मूर्ति चाहे गणेश ,शिव जी हो या फिर शिव जी के वाहन नंदी दूध पीने खबरें पहले भी आती रही है,ठीक इसी तरह पेड़ से दूध निकलने की बात अब लोगों के मन में आस्था का प्रतीक बन गया है। लोग तो इसे शिव पार्वती जी की महिमा बता रहे हैं ।वही कुछ लोग इसे अंधविश्वास बता रहे हैं ,पुराने पेड़ो में कभी कभी इस तरह का तरल पदार्थ निकलता है कुछ भी हो लोगों की अंधश्रद्धा के साथ सब नतमस्तक हो रहे हैं । आस्था की हुजूम उमड़ रही है ,कोई इसे वैज्ञानिक व वनस्पतिक कारण भी बता रहे हैं ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button