*✍️धान बेचने ग्रामीणों ने लगाई गुहार✍️*
( RGH NEWS ) रायगढ़। बरमकेला तहसील के ग्राम गरीबों के ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की है क्यों उनके धान को बेचने की अनुमति दिया जाए महानदी पर ओडिशा में हीराकुंड गेम बनाने के लिए डुबान क्षेत्र का अधिग्रहण किया गया था जिसमें पानी का भराव नहीं होने की स्थिति मे वीवो के ग्रामीणों ने लंबे समय से धान का फसल लेना शुरू कर दिया था लेकिन उनके धान को समिति ने लेने से इंकार कर दिया जब ग्रामीणों द्वारा धान को अन्यत्र बेचने की कोशिश की जाती है तो पुलिस और प्रशासन की टीम द्वारा जप्त कर लिया जाता है जिसके कारण ग्राम रेबो के ग्रामीण परेशान है उनका कहना है कि सरकार यदि उनका ध्यान नहीं देती है तो उन्हें अन्यत्र व्यापारियों को धान बेचने की अनुमति प्रदान करें ताकि उनका जीवन यापन सुचारू रूप से चल सके ग्रामीणों का कहना है कि उनका धान को बेचने की अनुमति नहीं मिलने के कारण ग्रामीणों की स्थिति खराब है और उनके बच्चों की पढ़ाई तथा अन्य खर्च भी चलाना मुश्किल हो गया है।