Advertisement Carousel
Advertisement Carousel
अन्य खबर

*✍️दो अपचारी बालक सहित 3 शातिर चोरों को जूटमिल पुलिस ने पकड़ा✍️*

 
 
आरोपियों से चोरी की 2 दुपहिया वाहन, 3 बैटरी और 11 नग सेनेट्रिंग प्लेट हुए बरामद
 
RGH NEWS प्रशांत तिवारी पुलिस चौकी जूटमिल प्रभारी निरीक्षक अंजना केरकेट्टा के नेतृत्व में जूटमिल पुलिस स्टाफ द्वारा जूटमिल क्षेत्र में खड़ी वाहनों से बैटरी तथा नाली निर्माण में लगे सेनेट्रिंग प्लेट चोरी करने वाले 02 अपचारी बालक सहित 03 युवकों को पकड़ा गया है, आरोपियों से पूछताछ में कोतवाली थाना क्षेत्र के बैकुंठपुर से एक एक्टिवा स्कूटी एवं एक हीरो पैशन प्रो काले रंग का भी बरामद किया गया है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गोगा मंदिर राइस मिल जूटमिल के पास रहने वाले विशाल जैन पिता गुलाब चंद्र जैन उम्र 36 साल ठेकेदारी का कार्य करते हैं जिनके द्वारा मिट्ठूमुड़ा में नाली निर्माण का कार्य कराया जा रहा है जिसमें लगे 11 नग सेनेट्रिंग प्लेट को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था जिस संबंध में दिनांक 02.03.2020 को विशाल जैन द्वारा चोरी की रिपोर्ट (अप.क्र. 204/2020 धारा 379 IPC) पुलिस चौकी जूटमिल में दर्ज कराया गया था । जूटमिल पुलिस द्वारा चोरी गई मशरूका की पतासाजी की जा रही थी कि आज दिनांक 13.03.2020 को मुखबीर सूचना पर जूटमिल पेट्रोलिंग द्वारा मिट्ठूमुड़ा सारथी मोहल्ला में रहने वाले 1- *गणेश सारथी उर्फ मनीष सारथी पिता हरीश सारथी उम्र 22 साल* को सेनेट्रिंग प्लेट चोरी के संदेह में हिरासत में लेकर पूछताछ किए जिस पर गणेश सारथी द्वारा सेनेट्रिंग प्लेट चोरी करना कबूल किया जिसके कब्जे से *11 नग सेनेट्रिंग प्लेट (कीमती ₹10,000)* को बरामद किया गया है । आरोपी गणेश सारथी ने कड़ी पूछताछ करने पर यह भी बताया कि वह अपने मोहल्ले के 2- *प्रदीप उर्फ लाला सारथी पिता शंकर सारथी उम्र 22 साल* तथा 3- *शिवा सारथी पिता मनोज सारथी उम्र 22 साल* एवं मोहल्ले के दो अन्य बालक उम्र 16, 17 वर्ष के साथ 2 सप्ताह पूर्व ट्रांसपोर्टनगर के पास खड़ी वाहनों से *03 नग बैटरी* चोरी किये थे और गणेश सारथी अपने साथी शिवा सारथी और अपचारी बालक 16 वर्ष के साथ बैकुंठपुर में होंडा एक्टिवा CG13 H- 2810 तथा एक मोटर सायकल पैशन प्रो ब्लैक कलर चोरी कर छिपाकर रखे हैं । आरोपी गणेश के मेमोरेडम के आधार पर शिवा सारथी, प्रदीप उर्फ लाला सारथी तथा दोनों अपचारी बालकों से पूछताछ किये जाने पर बैटरी चोरी एवं दुपहिया चोरी का खुलासी हुआ है । आरोपियों के निशांदेही पर 03 नग बैटरी (कीमती ₹30,000) एवं होंडा एक्टिवा, मोटर सायकल पैशन प्रो (₹25,000) को बरामद किया गया है । जप्त बैटरी एवं दुपहिया के संबंध में आरोपियों के विरुद्ध इसतगासा क्रमांक 02, 03/2020 धारा 41(1+4) CrPC/379 IPC कार्यवाही कर गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है । उपरोक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी अंजना केरकेट्टा के निर्देशन पर कार्य करने वाले सहायक उपनिरीक्षक यु.एस. विश्वाल, क्षितेश्वर गुप्ता, प्रधान आरक्षक महेंद्र खरे, आरक्षक कीर्तन यादव, बसंत सिदार, बनारसी सिदार एवं प्रताप बेहरा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button