*✍️तेज बारिश से ढहा कच्चा मकान, 4 लोगों की मौत, 1 घायल, अति बारिश का अलर्ट…!!!*

रीवा. मध्य प्रदेश के रीवा जिले के बहेरी घुचियारी गांव में रविवार सुबह-सुबह हड़कंप मच गया. तेज बारिश की वजह से एक कच्चा मकान ढह गया. हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई और 1 घायल शख्स घायल है. सूचना मिलते ही कलेक्टर इलैयाराजा मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य का जायजा लिया.
जानकारी के मुताबिक, तेज बारिश होने की वजह से बहेरी घुचियारी गांव के लोग रविवार सुबह अपने-अपने घरों में ही थे. इस बीच अचानक तेज आवाज सुनाई दी. लोगों ने घरों से निकलकर देखा तो एक कच्चा मकान ढह गया था. गांववाले तुरंत बचाव कार्य में जुट गए. चूंकि, बारिश बहुत तेज थी और गांव तक जाने के लिए सड़क भी नहीं है, इस वजह से प्रशासनिक मदद तुरंत नहीं मिल सकी.
तीन दिनों से हो रही भारी बारिश
गौरतलब है कि रीवा में पिछले तीन दिनों से भारी बारिश हो रही है. नदी-नाले उफान पर हैं. सतना जिले के बकिया बराज के 12 गेट खोले गए हैं, जिसका सीधा असर रीवा पर हुआ है. इसकी वजह से तराई क्षेत्रों में पानी का स्तर जबरदस्त बढ़ गया है. इस बीच रविवार सुबह अचानक घुचियारी गांव में मकान ढहने से हड़कंप मच गया. कलेक्टर इलैयाराजा मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य को देखा. उन्होंने 4 लोगों की मरने कि पुष्टि भी की.