रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)
*✍️RGHNEWS ब्रेकिंग:- ट्रेलर ने लिया TVS सवार को चपेट में मौके पर जूटमिल पुलिस…!!!*

RGHNEWS प्रशांत तिवारी रायगढ़। शहर के जूटमिल थाना अंतर्गत एक सड़क हादसा की खबर सामने आ रही है। हादसा पटेलपाली रोड में हुआ है। ट्रेलर के चपेट में आने से टीवीएस मोटर साइकिल पर सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। स्थानीय ने इसकी सूचना जूटमिल पुलिस को दी, हादसा की जानकारी मिलते ही जूटमिल थाना के आरक्षक प्रताप शेखर और बनारसी सिदार मौके पर पहुंचे, जिसके बाद तत्काल घायल युवक को अस्पताल उपचार के लिए भेजा गया। जानकारी के अनुसार हादसे के बाद ट्रेलर ड्राइवर फरार हो गया है। हादसा में घायल युवक का नाम हबीब शेख बताया जा रहा है, जो छतामुडा में किराए का मकान में निवासरत है। फिलहाल आगे की कार्यवाही जारी है।