रायगढ़
*✍️टिपाखोल क्षेत्र में हाथियों ने डाला डेरा,आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों मे दहशत का माहौल ✍️*
RGH NEWS प्रशांत तिवारी रायगढ़। शहर से लगे टिपाखोल क्षेत्र में हाथियों का झुंड लगातार विचरण कर रहा है। हाथियों के दल का लगातार जमे रहना आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लिए भी दहशत का पर्याय बना हुआ है। हालांकि वन विभाग लगातार इन हाथियों के दल पर नजर बनाए हुए है। हाथियों का झुंड इसी क्षेत्र के इर्द-गिर्द जमा हुआ है इस झुंड को लेकर आसपास की आबादी क्षेत्र में सुरक्षा अलर्ट जारी कर दिया गया है। वन महकमा मुस्तैदी से हाथियों को आबादी से बाहर जंगल की ओर खदेड़ने की कोशिश में लगा हुआ है। अभी तक राहत की बात यह है इन हाथियों के दल द्वारा कोई नुकसान नहीं किया गया है और ना ही यह आबादी की ओर रुख कर रहे हैं। बताया जा रहा है इन हाथियों का दल पिछले लगभग 1 सप्ताह से इस क्षेत्र में जमा हुआ है।