*✍️जेएनयू की घटना के विरोध में छात्र छात्राओं ने हस्ताक्षर अभियान चलाया रायगढ़ में ✍️*
( RGH NEWS ) रायगढ़ जेएनयू की घटना के विरोध में हस्ताक्षर अभियान रायगढ़ जेएनयू में विगत दिनों हुई घटना के विरोध में रायगढ़ के छात्र छात्राओं ने हस्ताक्षर अभियान चलाया एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने बताया कि आर एस एस और एबीवीपी के लोगों द्वारा छात्रों के ऊपर दबाव बनाया जा रहा है और मारपीट भी किया जा रहा है जिसके कारण वहां पर पढ़ाई में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है जो सर्वथा अनुचित है कहीं पर भी ऐसी घटनाओं को उचित नहीं ठहराया जा सकता हमारे यहां समानता का अधिकार है फिर भी जाति धर्म के आधार पर ऐसी घटनाओं के कारण भाई के माहौल में शिक्षा व्यवस्था चौपट हो रही है इसलिए उनके द्वारा इसके विरोध में रैली के साथ हस्ताक्षर अभियान चलाया गया है और उनकी मांग है कि ऐसी घटनाओं को गठित करने वालों के ऊपर कठोर से कठोर कार्रवाई हो ताकि भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति न हो सके



