*✍️जूटमिल T I अमित शुक्ला ने किया ताबड़तोड़ कार्रवाई, अवैध शराब बेचने वाले हो जाएं सावधान क्योंकि अमित शुक्ला के टीम कर रही है 24 घंटे निगरानी…!!!*

दिनांक 01/06/2021 को विभिन्न थानाक्षेत्र अन्तर्गत देर रात तक अवैध शराब पर में कार्यवाही चलती रही । दैनिक प्रतिवेदन लिखे जाने तक उल्लेखनीय कार्यवाहियों में जूटमिल क्षेत्र में तीन आरोपियों से 67 लीटर महुआ शराब,
जूटमिल टीआई अमित शुक्ला के नेतृत्व में जूटमिल स्टाफ द्वारा मुखबीर सूचना पर 1- सराईभद्दर नाला के पास सतोष खुंटे पिता भजोराम खुंटे निवासी कांशीराम चौक गांधीनगर वार्ड जूटमिल को पैदल शराब लाते हुये पकड़े, जिसके पास से *15 लीटर महुआ शराब* जप्त किया गया है । 2- दशरथ यादव स्व संतराम यादव सा 30 वर्ष सा कुंजेडबरी बलभद्रपारा चौकी जूटमिल के पास से *17 लीटर महुआ शराब* तथा 3- अनुज जाटवर पिता अवध राम जाटवर उम्र 24 साल साकिन बनसियां चौकी जूटमिल को ग्राम बनसियां स्कुल के पास में नाकाबंदी कर पकड़ा गया जिसके पास से *35 लीटर महुआ शराब* जप्त किया गया है । कल जूटमिल पुलिस द्वारा अवैध महुआ शराब की कार्यवाही में *कुल 108 लीटर महुआ शराब* की जप्ती की गई थी ।



