*✍️जिला स्तरीय आबकारी उड़नदस्ता टीम की एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई…!!!*

RGHNEWS प्रशांत तिवारी माननीय कलेक्टर रायगढ़ श्री भीम सिंह के मार्गदर्शन में एवं प्रभारी सहायक आयुक्त आबकारी श्रीमती मंजूश्री कसेर के निर्देशन में कल दिनांक 10-04 2021 को शाम को जिला स्तरीय आबकारी उड़नदस्ता टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम पोरडा निवासी शंकर लाल राठिया अपने घर से गांजा बेच रहा है..सूचना की विश्वसनीयता पर तत्काल शंकर लाल राठिया के घर दबिश दी गई.. उस के कब्जे से 2 किलो गांजा जप्त कर एनडीपीएस की धारा 20(ब)2बी के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड हेतु न्यायालय में आज दिनांक 11 अप्रैल 2021 को भेजा गया जहां से उसे जेल दाखिल का आदेश दिया गया।।
उक्त कार्यवाही जिला आबकारी उड़नदस्ता सहायक प्रभारी रंजीत कुमार गुप्ता के द्वारा की गई.. उक्त कार्यवाही में नगर सैनिक कन्हैया साहू निर्मल साव, अजय कसेर, धर्मेंद्र साव, दिलीप टंडन एवं महिला सैनिक सुनीता निराला व शामिल रहे।।



