*✍️जिला पंचायत सभापति का चुनाव कल,6 सभापति का चुनाव होने है✍️*
RGH NEWS प्रशांत तिवारी रायगढ़। जिला पंचायत सभापति का चुनाव कल होने वाला है ऐसे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि विधायको व शिक्षा मंत्री उमेश पटेल के बीच आपसी सहमति के बाद के बाद हो सकता है कि सभापति की नाम की घोष हो जाए
आपको बता दें कि 17 काग्रेस जिला पंचायत का चुनाव जीतकर आए थे जिसमें से निराकार पटेल अध्यक्ष व दूसरा रोहड़ी प्रताप राठिया उपाध्यक्ष बनाया गया था बचे शेष 15 जिला पंचायत सदस्य में से 6 सभापति का चुनाव होने है इससे पहले जिला पंचायत में कुल 6 सभापति होते थे लेकिन इस बार जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल के टीम में 7 सभापति होंगे
जिला पंचायत अध्यक्ष ने कलेक्टर को आवेदन देकर एक और अतिरिक्त सभापति की मांग किए थे जो कलेक्टर ने स्वीकार कर लिया जो अतिरिक्त सभापति स्वच्छता समिति के रूप में कार्य करेगी
उपाध्यक्ष रोहड़ी प्रताप राठिया पहले से ही शिक्षा समिति पदेन सभापति के रूप में कार्य कर रहे हैं