*✍️घर तक जाकर दी जा रही पेंशन की राशि ,शासन ने दूरस्थ अंचलों में राशि भुगतान को किया सरल एवं सुविधाजनक✍️*
पेंशन की राशि मिलने पर बुजुर्ग कार्ति ने बैंक सखी को दिया ढेर सारा आर्शीवाद
( RGH NEWS ) रायगढ़, पुसौर विकासखण्ड की ग्राम लिंजिर निवासी बुजुर्ग श्रीमती कार्ति कुंवर गोस्वामी को जब बैंक सखी श्रीमती प्रतिमा गुप्ता ने पेंशन की राशि उनके हाथों में सौंपा, तब उन्होंने कहा कि हम जैसे वृद्धों के लिए घर तक आकर पेंशन की राशि देने के लिए ढेर सारा आर्शीवाद और जुग-जुग जियो। उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए अत्यंत सुविधाजनक है, जिससे हमें बंैक तक जाने की तकलीफ नहीं उठानी पड़ेगी और हमारे लिए यह बड़ी मदद होगी। बैंक सखी श्रीमती प्रतिमा गुप्ता ने उनसे कहा कि आप चिंता न करें आपको यह सुविधा निरंतर मिलते रहेगी। केनसरा की बुजुर्ग श्रीमती मंगलवती यादव को जब मजदूरी भुगतान की राशि मिली तब उन्होंने भी प्रसन्नता जाहिर की।
दूरस्थ अंचलों में रहने वाले ग्रामवासियों को उनके घर तक जाकर बैंक सखी द्वारा पेंशन, नरेगा के तहत मजदूरी भुगतान एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत राशि का भुगतान किया जा रहा है। संवेदनशील मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुसार सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) की सुविधा के माध्यम से वीएलई (ग्रामीण स्तरीय उद्यमी) द्वारा राशि भुगतान को सरल बना दिया गया है।