*✍️कोरोनोवायरस मामलों में रिकॉर्ड का इजाफा देखते हुए कई शहरों में आपातकाल की घोषणा….*

टोक्यो: जापान में इस वक्त ओलंपिक चल रहा है और पूरी दुनिया में उसकी गुंज है, लेकिन इस बीच जापान से एक बुरी खबर सामने आ रही है। जापानी सरकार ने शनिवार को राजधानी टोक्यो समेत छह क्षेत्रों में कोरोनोवायरस मामलों में रिकॉर्ड इजाफा देखते हुए आपातकाल की घोषणा कर दी है। एक तरफ जापान में ओलंपिक का खेल और दूसरी तरफ कोरोना वायरस के मामलों में काफी तेजी से सरकार को सकते में ला दिया है।कई शहरों में आपातकाल
जापान के प्रधानमंत्री कार्यालय ने पीएम योशिहिदे सुगा के हवाले से देश के कई इलाकों में आपातकाल लगाने की घोषणा की है।
प्रधानमंत्री ऑफिस की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि ” जापान में 31 अगस्त तक के लिए राजधानी टोक्यो, सैतामा, चिबा, कानागावा, ओसाका और ओकिनावा प्रीफेक्चर में आपातकाल की स्थिति की घोषणा की जाती है। और तत्काल प्रभाव से कड़े प्रतिबंध लागू किए जाते हैं। वहीं, जापान सरकार ने फौरन होक्काइडो, इशिकावा, क्योटो, ह्योगो और फुकुओका प्रान्त में कोरोना वायरस संक्रमण पर काबू करने के लिए प्रशासन को आदेश दिए हैं।
लोगों के बाहर निकलने पर प्रतिबंध
जापान की सरकार ने लोगों से गैर-जरूरी बाहर निकलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। जापान सरकार की तरफ से कहा गया है कि लोग गैर-जरूरी घर से बाहर निकलने से बचें और बेवजह यात्रा ना करें। इसके साथ ही जापान सरकार ने लोगों से अपील की है कि लोग गर्मी की छुट्टियों में भी अपने गृहराज्य नहीं जाएं और जो जहां हैं, वहीं रूके। आपको बता दें कि पूरी दुनिया में एक बार फिर से कोरोना वायरस का ग्राफ काफी तेजी से बढ़ा है और अमेरिका, इजरायल समेत चीन में भी काफी ज्यादा कोरोना वायरस के नये मामले सामने आ रहे हैं। वहीं, कोरोना वायरस का डेल्टा वेरिएंट जापान में भी फैल चुका है। आपको बता दें कि डेल्टा वेरिएंट सबसे पहले भारत में मिला था और अब दुनिया के 132 देशों में डेल्टा वेरिएंट फैल चुका है, जिसको लेकर डब्ल्यूएचओ ने भी चेतावनी जारी कर दी है।