*✍️कोतरा रोड पेट्रोलिंग का सराहनीय कार्य ,नरेंद्र यादव को किया गया सम्मानित, पढ़ें पूरी खबर✍️*

हम आप को ऐसे एक कोरोना फ़ाइटर्स से जोड़ रहे हैं
RGH NEWS प्रशांत तिवारी जिसने कल ओड़िसा से आकर 15 घण्टों तक छत्तीसगढ़ के रेंगालपाली बेरियर पर 22 मजदूरों में महिलाएं बच्चों का जत्था ओड़िसा पुलिस व रायगढ़ जिला प्रशासन की एक चूक के कारण 12 घण्टों तक परेशान रहे ! इस काम को कोतरा रोड़ थाने में सूचना दिया गया कोतरा रोड थाना प्रभारी युवराज तिवारी ने तत्काल अपने पेट्रोलिंग से संपर्क किया कोतरा पेट्रोलिंग के प्रधान आरक्षक नरेन्द्र यादव ने कर दिखाया ! जब रात्रि 12 बजे भोजन लेकर सड़क पर 22 मजदूरों के पास ,पहुँचे महिलाएं ,बच्चे रोपड़े ! इन मजदूरों को विगत एक सप्ताह से ओड़िसा के संघर्ष शील साथी अनन्ता जी ओर सदूभावना समिति के श्री जय प्रकाश जी , नीलकंठ साहू ने दोनों राज्यों के सरकारों के क़ानूनी गाइडलाइंस से जोड़कर रखें थे ! जब जाकर कल रात्रि 12 बजे भोजन कर देर रात्रि में नरेंद्र यादव के प्रयास से। अपने घर जा सके !! हमारी नज़रों में नरेन्द्र यादव एक बेहतरीन इंसान के साथ बेस्ट कोरोना फ़ाइटर्स हैं इस पहल में चक्रधर गौशाला समिति द्वारा आज दिनांक को कोतरा रोड थाना मैं पदस्थ प्रधान आरक्षक नरेंद्र यादव को सम्मानित किया गया