*✍️कैसे चला निगम का कार्यवाही, दुकानों के बाहर की समान जब्त✍️*
(RGH NEWS ) रायगढ़। शहर वासियों को यातायात समस्या से निजात दिलाने के लिए नगर निगम आयुक्त राजेन्द्र गुप्ता और एएसपी ट्रैफिक राजकुमार मिंज अपनी टीम सहित सड़क पर उतरे। शहर में दुकानों के बाहर रखे सामानों को जब्ती की कार्यवाही भी की जा रही है। रायगढ़ शहर की सड़कें सकरी हैं और यातायात का दबाव लगातार बढ़ते जा रहा है। जिसके कारण आयेदिन ट्रैफिक जाम की स्थिति बन रही है। निगम और पुलिस की समझाइश के बाद भी दुकानदार अपने सामानों को दुकान के बाहर निकाल कर रखते हैं उसके बाद ग्राहकों के वाहन आकर खड़े हो जाते हैं। जो ट्रैफिक जाम का कारण बन रहा है। इसलिए दोनों विभागों द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए जब्ती की कार्यवाही की जा रही है। यहां तक कि बिल्डिंग मटेरियल रोड में रखे मिलने पर उसे भी जब्त किया जा रहा है। और इस मटेरियल से सड़कों के गड्ढे भरे जा रहे हैं। अब देखना होगा कि यह कार्यवाही आगे भी चलती है या कोरमपूर्ती ही रहती है।