*✍️किसानों ने किया हंगामा, धान को समय पर नहीं खरीदा गया तो करेंगेआंदोलन✍️*
(RGH NEWS) रायगढ़। किसान को अपने ही धान को बेचने के लिए जद्दोजहद करना पड़ रहा है। किसानों को धान बेचने के लिए महीनों तक का इंतजार करना पड़ रहा है लेकिन इसके बाद भी किस दिन उनका धान खरीदा जाएगा उसका टोकन नहीं मिल पा रहा है बार-बार सोसायटी ओं का चक्कर लगाकर किसान परेशान हो रहे हैं यही हालत आज रोहिणी स्थित सोसाइटी में देखने को मिला जहां पर सोसाइटी निर्धारित समय 9:00 बजे तक नहीं खुला था इसके कारण किसानों के सब्र का बांध जवाब दे दिया I और आंदोलन पर उतारू हो गए देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में किसानों ने नारेबाजी करते हुए आंदोलन शुरू कर दिया किसानों का कहना है कि वह 4 सप्ताह से समिति में टोकन लेने के लिए आ रहे हैं लेकिन आज दिनांक तक उनको टोकन नहीं मिला किसानों को सबसे बड़ी परेशानी अभी हो रही है कि सरकार पूरा धान किसानों का नहीं ले रही है इसलिए शेष बचे धान को वह कहां पर बेचे चिंता का विषय बना हुआ है यदि तत्कालीन जरूरतों को ध्यान में रखते हुए कुछ धान को व्यापारियों को बेचने की कोशिश कर रहे हैं या तो प्रशासन या पुलिस विभाग द्वारा उसे जप्त कर लिया जा रहा है और व्यापारी भी किसानों के धान को देने से कतरा रहे हैं किसानों ने यहां तक कहा कि यदि उनके धान को समय पर नहीं खरीदा गया तो वे आंदोलन करेंगे भूख हड़ताल करेंगे इसके बाद भी नहीं होने पर उनके द्वारा परिवार के साथ आत्मदाह की चेतावनी भी दी जा रही है।