*✍️काम करने में नहीं थी रुचि ,SP संतोष कुमार सिंह ने किया तीन आरक्षकों को निलंबित ✍️*
*पुलिस अधीक्षक द्वारा लंबे समय से गैरहाजिर रहे तीन आरक्षकों को किये निलंबित* ….
(RGH NEWS) जिला पुलिस बल के तीन आरक्षक जो काफी लंबे समय से अपने कर्तव्य से गैरहाजिर थे । रक्षित निरीक्षक रायगढ़ द्वारा गैरहाजिर तीनों आरक्षक को सूचना देकर आज दिनांक 06-12-19 के जनरल परेड के बाद पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह के समक्ष प्रस्तुत किये ।
पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा गैरहाजिर रहें तीनों आरक्षक का रिकॉर्ड देखकर उन्हें समक्ष में सुने । तीनों आरक्षक काफी लंबे समय से गैरहाजिर थे तथा गैरहाजिर रहने के आदी भी है । वर्तमान में नगरीय निकाय चुनाव 2019 के परिपेक्ष में आचार संहिता प्रभावसील है । इस दौरान आरक्षकों का कृत्य कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही एवं अनुशासनहीनता के दायरे में आने पर तीनों आरक्षक को पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है जिन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता प्राप्त होगा तथा उनका मुख्यालय रक्षित केंद्र रायगढ़ रहेगा ।
निलंबित होने वाले आरक्षक- राजू नायक रक्षित केंद्र, चंपालाल सिदार रक्षित केंद्र एवं घनश्याम बरेठ थाना सारंगढ़ ।