*✍️एटीएम में लगी आग,पर आग बुझाने के लिए कोई व्यवस्था नहीं✍️*
रायगढ़। कोतवाली थाना अंतर्गत सती गुड़ी चौक के पास लगे कारपोरेशन बैंक के एटीएम में आग लगने से अफरा तफरी मच गई। मकान मालिक द्वारा सूचना देने पर बैंक प्रबंधन मौके पर पहुंचा, लेकिन वहां पर आग बुझाने के लिए कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ा। पास में ही एलआईसी कार्यालय से संपर्क कर आग बुझाने का यंत्र लाया गया और किसी तरह से एटीएम में लगे आग पर काबू पाने में सफलता मिली। बताया जा रहा है कि इस एटीएम बूथ में विगत 2 वर्ष से कांच की दीवार की व्यवस्था नहीं होने के कारण कोई भी कभी भी प्रवेश कर सकता है। यहां तक की इस एटीएम में मवेशियों का भी जमावड़ा लगा रहता है। बहरहाल इस एटीएम में कैसे आग लगी यह जांच का विषय है वहीं कारपोरेशन बैंक प्रबंधन द्वारा बताया जा रहा है कि एटीएम की सुरक्षा की व्यवस्था के लिए जिम्मेदार ठेकेदार ही है और इसके लिए ठेकेदार से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है लेकिन संपर्क नहीं हो पा रहा है। लोगों ने बिजली विभाग को सूचना देकर कनेक्शन कटवाया। स्थानीयओं का कहना था कि कारपोरेशन बैंक के अधिकारी उस एटीएम पर किसी प्रकार का मेंटेनेंस नहीं करते थे। पिछले 2 वर्षों से एटीएम में बदहाली देखने को मिल रहा है। बैंक प्रबंधन ठेकेदार पर जिम्मेदारी डालते नजर आ रहा है लेकिन जनता की गाढ़ी कमाई किसके भरोसे पर छोड़ा गया है इससे पल्ला झाड़ रहा है अब देखना होगा कि बैंक प्रबंधन ठेकेदार पर क्या कार्रवाई करती है।
एटीएम बूथ इस एटीएम में ना तो सिक्योरिटी का इंतजाम था और ना ही सामने कांच से कवर किया था पिछले 2 वर्षों से टूटा पड़ा है।