रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

*✍️उड़नदस्ता टीम और आबकारी टीम की पुसौर थाना क्षेत्र के ग्राम टपरदा में बड़ी कार्रवाई.. 145 लीटर महुआ शराब जप्त और 4000 किलो महुआ लहान नष्ट…*

RGHNEWS प्रशांत तिवारी आज दिनांक 14:03:2021 को आबकारी कंट्रोल रूम में मुखबिर से प्राप्त सूचना पर कि ग्राम टपरदा में तालाब से सटे खेत में भारी मात्रा में दस बारह लोग अवैध महुआ शराब का निर्माण करते हैं.. सहायक आयुक्त आबकारी के मार्गदर्शन में समस्त आबकारी टीम जिसमें आधे सिविल ड्रेस में आधे वर्दी में टपरदा गांव के तालाब के पास के क्षेत्र को चारों तरफ से घेराबंदी कर खेत की ओर बढ़े जिसमें कई आरोपी भाग गए परंतु एक आरोपी गिरफ्त में आया ..आरोपी का नाम रोहित लाल सारथी पिता उज्जवल सारथी है.. रोहित लाल सारथी के कब्जे से 35 लीटर महुआ शराब जप्त की गई तथा वहां आसपास के खेत में लगभग 10 चढ़ी भट्टी में महुआ शराब बनती हुई दिखाई दी जिसे मौके से जप्त कर सभी भट्टीयो को नष्ट कर दिया गया.. तथा 110 लीटर महुआ शराब जप्त की गई.. साथ ही तालाब के आसपास के खेतों में लगभग 400 बोरी महुआ लहान को नष्ट किया गया..आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर वहां अन्य चढ़ी भट्टियाँ डमरु सारथी, सुंदरलाल सारथी, संजय खुटे, मनोहर खुटे एवं लक्ष्मी निषाद का होना बताया गया जो मौके से फरार हो गए है ..फरार आरोपियों की पतासाजी की जा रही है उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।। इस प्रकार कुल 145 लीटर अवैध महुआ शराब आबकारी टीम ने आज जप्त किया और लगभग 40 क्विंटल महुआ लाहन नष्ट किया।।

आरोपी रोहित लाल शादी को 34 (2) एवं 59 (क) आबकारी अधिनियम के तहत माननीय न्यायालय में रिमांड हेतु पेश किया गया है.. बाकी फरार आरोपियों की तलाश जारी है।।
उक्त कार्यवाही उड़नदस्ता प्रभारी श्री इंद्र बली मारकंडे सहायक प्रभारी रंजीत गुप्ता एवं आबकारी उपनिरीक्षक रमेश सिदार एवं आशीष उप्पल के नेतृत्व में की गई तथा हमराह स्टाफ में आरक्षक सुंदरलाल प्रधान,ए. तिर्की, जितेंद्र वैष्णव ,प्रभु वन बघेल श्रीकांत राठौर एवं नगर सैनिकों में निर्मल साव अजय कसेर धर्मेंद्र साव एवं महिला सैनिक सुनीता निराला शामिल रहे।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button