*✍️इलाज के लिए भटक रही गर्भवती महिला की मदद के लिए आगे आए टीआई विवेक पाटले✍️*
गर्भवती महिला मजदूर के लिए महिला चिकित्सक से चर्चा कर किए इलाज की व्यवस्था
पेट्रोलिंग गाड़ी से गर्भवती को पहुंचाया गया सोनोग्राफी सेंटर, बोले अन्य कोई परेशानी हो तो संपर्क करें
RGH NEWS प्रशांत तिवारी लाक डाउन दौरान मेडिकल सुविधा को आवश्यक सेवाओं की श्रेणी में रखा गया है जिससे कोई भी अस्वस्थ व्यक्ति एंबुलेंस या निजी वाहन से आवागमन की सुविधा ले सकता है किंतु कुछ गरीब तबके के लोग स्थानीय प्रशासन के दिशा-निर्देशों से अनजान हैं तथा वे राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली सुविधाएं की जानकारी भी नहीं रखते हैं और इसी कारण उन्हें भटकना पड़ता है ऐसा ही एक मामला थाना चक्रधरनगर अंतर्गत अंबेडकर चौक के बगल में निर्माणाधीन कॉलोनी में निवासरत महिला मजदूर के साथ हो रहा था । महिला मजदूर सीमा भाई पति जितेंद्र कोई उम्र 26 वर्ष निवासी पुसौर जो गर्भवती है ।
सोनोग्राफी सेंटर जाने के लिए भटक रही गर्भवती महिला को जब टी.आई. चक्रधरनगर विवेक पाटले चौक पर देखकर पूछताछ किए तो महिला ने अंबेडकर चौक पर मजदूरी करना और वहीं रहना बताई तथा सोनोग्राफी के लिए डॉक्टर के पास जाना बताकर टीआई पाटले से ही पूछ बैठी की अभी डॉक्टर चेकअप में ज्यादा पैसे थोड़ी ले रहे हैं तब उन्हें टी.आई. पाटले द्वारा सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के संबंध में बताये। तो महिला और उसका पति अनभिज्ञता जाहिर किए तब टीआई पाटले द्वारा स्वयं गायनिक चिकित्सक से महिला के इलाज के लिए मोबाइल पर चर्चा किए और अपने पेट्रोलिंग वाहन को वही बुलाकर पेट्रोलिंग पार्टी को सोनोग्राफी सेंटर महिला को छोड़ने के लिए बोले तथा महिला के पति को बोले कि अभी अन्य कोई परेशानी होगी तो मोबाइल नंबर पर या थाने आकर बता सकते हैं इसके पूर्व भी थाना प्रभारी चक्रधरनगर द्वारा थाना क्षेत्र में किराए मकान में रहने वाले तथा हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं के बीच जाकर उन्हें आर्थिक मदद पहुंचाए थे तथा प्रतिदिन अपने पेट्रोलिंग वाहन से जरूरतमंदों को फूड पैकेट व सूखा राशन का वितरण उनके द्वारा कराया जा रहा है ।