*✍️इनर व्हील क्लब ऑफ रायगढ़ सेंट्रल ने मनाया सावन उत्सव और फ्रेंडशिप डे…..*
*होटल सन साइन में सभी सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ सम्पन्न*
रायगढ़:-इनर व्हील क्लब आफ रायगढ़ सेन्ट्रल द्वारा आज होटल सनसाइन में हर्षोउल्लास के साथ सावन उत्सव और फ़्रेण्डशिप डे को मनाया और साथ ही साथ क्लब की मीटिंग की गई आने वाला कार्यक्रम की चर्चा की गई व सभी भी सदस्यों के एक दूसरे को फ्रेंडशिप बैंड बांधकर अपनी दोस्ती अटूट रखने का संकल्प लिया। केक काटकर गेम्स खेले गये और गेम्स के विजेताओं को उपहार भी दिए गए ,क्लब में शामिल नये सदस्यो का उत्साहवर्धन करने के साथ डिनर
के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया,आज के इस गरिमामयी कार्यक्रम के लिए क्लब की अध्यक्ष श्रीमती बीना शर्मा ने सभी सदस्यों को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया गया,आज में इस उत्सव कार्यक्रम में अध्यक्ष बीना शर्मा,सचिव श्रुति देवांगन,करूणा, मोना, अनिता,सरिता, सीमा,शशि अग्रवाल,मीना अग्रवाल, लक्ष्मी,नूपुर,सीमा अग्रवाल,सरोज,राखी,रेणु,गायत्री,रेखा,अंजू,आशा,सुनिता सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा