रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

*✍️आयुर्वेद फार्मासिस्ट भुवनेश्वर देवांगन की सेवानिवृती पर ग्रामीणों ने दी भावभीनी बिदायी….*

रायगढ़। पूर्वान्चल स्थित आयुर्वेद ग्राम महापल्ली के आयुर्वेद औषधालय में फार्मासिस्ट पद पर पदस्थ भुवनेश्वर देवांगन ने शासकीय सेवा की अधिवार्षिकी पूर्ण कर ली ।31 जुलाई को आज आयुर्वेद औषधालय के स्टाफ एवम डॉक्टर सुभाष कुमार झा तथा ग्राम सरपंच ,सचिव ,पंच एवम गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में बिदायी समारोह सम्पन्न हुआ। टेकचंद गुप्ता पूर्व सरपंच ने भुवनेश्वर देवांगन की क्रियाकलापो की सराहना करते हुए उन्हें योग्य एवं ईमानदार ,सेवाभावी कर्मचारी बताया तथा दीर्घायु व स्वस्थ्य जीवन जीने की शुभकामनाएं दी। सरपंच महापल्ली अनंत राम चौहान , जनपद सदस्य अशोक निषाद ,ब्रजेश गुप्ता पंच , सकरबोगा के पूर्व सरपंच प्रमोद गुप्ता , सचिव रमेश गुप्ता ,पत्रकार शेषचरण गुप्ता ,आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ सुभाष कुमार झा सहित अनेक गणमान्य सज्जनों ने फार्मासिस्ट भुवनेश्वर देवांगन के अधिवार्षिकी पर उंन्हे उज्ज्वल व दीर्घायु जीवन की कामना की । भुवनेश्वर देवांगन फार्मासिस्ट ने प्रथम सेवा 12 जून 1979 से शासकीय ओषधालय बंदरचुआ जशपुर से प्रारंभ की थी तथा शासकीय ओषधालय मुरा ,खरसिया व शासकीय ओषधालय जामगांव रायगढ़ के बाद 2003 से अब तक शासकीय औषधालय महापल्ली में अपनी सेवाएं देते हुए आज 31 जुलाई 2021 को सेवा निवृत्त हुए।कोरोना काल मे उनकी उत्कृष्ट योगदान के लिए भी उंन्हे सम्मानित किया जा चुका है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button